पटना सिटी. पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू के मान सम्मान की रक्षा करने और हो रही प्रताड़ना को बंद करने की मांग को लेकर शनिवार को मारूफगंज और मंसूरगंज के व्यापारियों ने धरना दिया. धरना से पहले मंडियों से आक्रोश मार्च निकाला गया. इसके बाद मंसूरगंज में आयोजित धरने की अध्यक्षता बिक्रम शाह और संचालन सूरज कुमार संत और गुड्डू साह ने की. धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ महापौर और उनके प्रतिनिधि पुत्र द्वारा उठायी गयी आवाज को दबाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि गलत तरीके से प्राथमिकी दर्ज करा मान सम्मान को दागदार करने का प्रयास है. पुलिस प्रशासन पहले निष्पक्ष जांच कराये, इसके बाद कार्रवाई करें. धरना को पार्षद मनोज मेहता, संजय साह, रणजीत साह, विजय साह, मल्लू जी, बदरी प्रसाद, अमित, जीतेंद्र, बंटी, सुनील, पप्पू, मुन्ना, भूपिचंद, अशोक, पन्ना, नंदू, रामकुमार, रंजन, रितेश, अरविंद समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है