झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति,
अगले तीन माह तक अपने दायित्वों का करेंगे निर्वहन
वरीय संवाददाता, धनबाद
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न क्षेत्र के नेताओं को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो अगले तीन माह (अप्रैल, मई व जून 2025) तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. इस आलोक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमेश के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक मनोज कुमार सिंह को धनबाद नगर व नवीन पासवान धनबाद प्रखंड व वैभव सिन्हा को सिंदरी नगर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. जबकि रामप्रीत प्रसाद को झरिया नगर, शहीद कुमार को झरिया प्रखंड, अवधेश पासवान को बाघमारा, निवारण महतो को टुंडी, दुर्गा दास को तोपचांची, शहजादा हुसैन को बलियापुर, रवि रंजन को निरसा व बबलू दास को चिरकुंडा नगर का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं निशा सिंह को पूर्वी टूडी, शमशेर आलम को एग्यारकुंड, पंकज मिश्रा को केलियासोल, अरविंद कुमार सैनी को केंदुआ-करकेंद, मनोज यादव को भूली नगर, संजय जायसवाल को कतरास व आशीष सिन्हा को गोविंदपुर प्रखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. बता दें कि इससे पहले झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 24 मार्च को अधिसूचना जारी करते हुए अशोक चौधरी को धनबाद कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की गयी थी, जो तीन माह तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है