-दूसरी मंजिल के पैनल में आयी गड़बड़ी, भागने लगे मरीज
-दो घंटे तक बिजली सप्लाई बंद, वार्ड में तीमारदार परेशानमाधव 31व 33
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमॉडल अस्पताल में दिन के दो बजे दूसरी मंजिल पर बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे धुंआ चारों ओर फैलने लगा. इससे वार्ड के मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. मरीज शोर मचाने लगे. इसकी सूचना प्रबंधक को दी गयी. आनन-फानन में बिजली सप्लाई रोक दी गयी. इसके बाद मिस्त्री को बुलाकर पैनल को ठीक कराने की जद्दोजहद चलती रही. दो घंटे तक वार्ड में कटौती हुई. इस दौरान भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल रहे. शाम चार बजे पैनल को ठीक किया गया. इसके बाद आपूर्ति शुरू हुई.
धुआं उठा तो लगा कि कोई खाना बना रहा
बिजली पैनल के कमरे से अचानक धुआं उठने लगा.तीमारदारों को लगा कि कोई कमरे में खाना बना रहा है. कुछ ही देर बाद धुआं और बढ़ने लगा.यह देखकर परिजन ने इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों को दिया.सुरक्षाकर्मियों ने जब जाकर देखा तो बिजली के पैनल वाले कमरे में शॉर्ट सर्किट हुआ था और धुआं निकल रहा था. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधक को दी. आनन-फानन में आपूर्ति ठप कर दी. बिजली बंद होने के कुछ देर बाद धुआं कम हुआ और पैनल को खोलकर देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है