24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नई पेंशन योजना के खिलाफ समाहरणालय के कर्मियों ने निकाला रोष मार्च

Motihari: मोतिहारी. नई पेंशन योजना के खिलाफ शुक्रवार को समाहरणालय सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों व शिक्षकों ने रोष मार्च निकाला. कहा कि नई पेंशन योजना पुरी तरह से खोखली

Motihari: मोतिहारी. नई पेंशन योजना के खिलाफ शुक्रवार को समाहरणालय सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों व शिक्षकों ने रोष मार्च निकाला. कहा कि नई पेंशन योजना पुरी तरह से खोखली है और कर्मियों की भावना के खिलाफ है. इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करने का एलान किया और कहा कि हर हाल में पुरानी पेंशन ही चाहिए. एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर आयोजित रोष मार्च को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार यह नई पेंशन योजना में कर्मियों के सम्पूर्ण सेवाकाल मे मासिक दस प्रतिशत अंशदान सहित राज्य सरकार के भी सम्पूर्ण अंशदान रखकर कर 25 वर्ष की न्यूनतम सेवा पूर्ण होने के बाद अंतिम 12 माह की औसत वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगा. कहा कि इस योजना से कर्मियों सेवानिवृत्ति उपरांत स्थिति अत्यंत असुरक्षित एवं असंतोषजनक हो जाएगी. मौके पर अनुराग कुमार, सतेन्द्र साह,संतलाल पूरी, अम्बर रेजा, सुनील मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, मुकेश बैठा,विकास कुमार महतो, मनीष कामत, दसई बैठा, राजकुमार, जीतेन्द्र बैठा, बच्चा लाल उरौन, अरविन्द कुमार, साहिल, रंजन कुमार सुबोध कुमार श्रीवास्तव, रेलवे से विजय कुमार चौधरी, मनीष कुमार, स्वास्थ्य विभाग से दिलीप कुमार, न्यायालय से अतिकुर रहमान, प्रकाश, अजीत कुमार नवनीत कुमार आदि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel