23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नावाडीह बागी में 60 घर चार दिन से अंधेरे में

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह बागी में लगा ट्रांसफार्मर चार दिन पहले अत्यधिक लोड के कारण जल गया था. इस वजह से 60 घर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. ग्रामीणों

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह बागी में लगा ट्रांसफार्मर चार दिन पहले अत्यधिक लोड के कारण जल गया था. इस वजह से 60 घर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है. ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादा लोड होने के बावजूद यहां मात्र 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. इस वजह से आये दिन ट्रांसफार्मर जलते रहता है. इसी ट्रांसफार्मर से प्लस टू उवि में भी बिजली आपूर्ति होती है. साथ ही लोग मोटर चला कर खेतों की सिंचाई करते हैं. कुछ माह पूर्व अत्यधिक लोड के कारण ट्रांसफार्मर जल गया था. उपभोक्ताओं ने कहा कि 100 केवीए का ट्रांसफार्मर की मांग की गयी, लेकिन विभाग द्वारा मात्र 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया. उपभोक्ताओं ने अविलंब 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली बहाल करने की मांग की है.

रेफरल अस्पताल के जेनरेटर में ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

सिमरिया. रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को जेनरेटर ब्लास्ट हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. इलाज कराने आये मरीज, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी इधर-उधर भागते दिखे. घटना दोपहर एक बजे की बतायी जाती है. जेनरेटर ब्लास्ट होने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं भर गया. इलाज कराने अनिल कुमार, राजकुमार व अस्पताल कर्मी रवींद्र कुमार ने अस्पताल में लगे फायर सेफ्टी यंत्र (अग्निशमन) की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद मरीज, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी राहत की सांस ली. अस्पताल में इलाज कार्य शुरू किया गया. चिकित्सा प्रभारी वृजनंदन प्रसाद ने कहा कि दो दिन से बिजली नहीं रहने के कारण जेनरेटर लगातार चल रहा था. अत्यधिक गर्म होने और शॉर्ट सर्किट की वजह से उसमें ब्लास्ट हो गया. उन्होंने कहा कि आग बुझाने वाले युवकों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel