संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले को लेकर नगर निगम ने काम तेजी से शुरू कर दिया है. अलग- अलग 80 कार्यों का टेंडर करने के बाद नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने 80 संवेदकों को वर्क ऑर्डर जारी करने का निर्देश जारी किया है. कार्य करने वाले सभी संवेदकों को बुधवार से काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने सभी संवेदकों को साफ तौर पर कहा है कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. आने वाले कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो. विभाग की ये पहली प्राथमिकता में शामिल है. मालूम हो कि श्रावणी मेले के लिए सवा तीन करोड़ के करीब अलग- अलग कार्य कराये जा रहे हैं. इसमें सड़क निर्माण व मरम्मत, शौचालय निर्माण व मरम्मत, नाला निर्माण व इसकी मरम्मत सहित अलग- अलग कार्य के लिए टेंडर फाइनल किये गये है. इन सभी कार्याें की लगातार मॉनिटरिंग के लिए कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभिंयताओं के अलावा निगम के वरीय अधिकारियों का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है