संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिरी नाले पर दो लेन सड़क का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा कराएं. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बिहार कला महाविद्यालय की चहारदीवारी को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंदिरी नाले पर सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिहार कला महाविद्यालय के पास पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बांसघाट स्थित काली मंदिर और आयकर गोलंबर के पास पहुंच कर निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया. मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को मंदिरी नाले पर सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति और अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह सड़क नेहरू पथ (बेली रोड) से जेपी गंगापथ तक होगी. इसमें दानापुर-बांकीपुर पथ के बांसघाट से जेपी गंगापथ तक सड़क एलिवेटेड होगी.
स्थानीय लोग दिखे उत्साहित
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के मंदिरी क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह दिखा. स्थानीय लोगों ने नारा लगा कर मंदिरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और उनके प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण पूरा हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी और जाम से निजात मिलेगी. इससे समय की भी बचत होगी और इस इलाके का अधिक विकास होगा.ये होना है निर्माण
गौरतलब है कि नेहरू पथ पर आयकर गोलंबर से दानापुर–बांकीपुर पथ के बांसघाट तक 1289 मीटर बॉक्स ड्रेन सह दो लेन सड़क का निर्माण होना है. इसमें सर्विस रोड के साथ नाला और यूटिलिटी डक्ट का प्रावधान किया गया है. साफ-सफाई के लिए दो रैंप और तीन डिसील्टिंग चैंबर के निर्माण के अलावा जलनिकासी और नियंत्रण के लिए चार स्यूलिस गेट प्रस्तावित है. इस सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लइटिंग के साथ लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जाना है.ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, डीएम चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर, एसएसपी अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है