23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसलें रौंदी, मुर्गी फार्म और झोपड़ी क्षतिग्रस्त किया

कोडरमा बाजार. हाथियों का झुंड जिले के विभिन्न प्रखंडों में पिछले एक माह से उत्पात मच रहा है़ ताजा मामला कोडरमा प्रखंड के पत्थलडीहा का है़ यहां हाथियों के झुंड

कोडरमा बाजार. हाथियों का झुंड जिले के विभिन्न प्रखंडों में पिछले एक माह से उत्पात मच रहा है़ ताजा मामला कोडरमा प्रखंड के पत्थलडीहा का है़ यहां हाथियों के झुंड ने बुधवार देर रात को इमामन हुसैन के खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया़ साथ ही कटहल के कई पेड़ों को तहस-नहस कर दिया़ एक मुर्गा फार्म को क्षतिग्रस्त कर दिया़ हाथियों ने पारो दास व कैला दास की झोपड़ी तथा खेतों में लगी प्याज व गेहूं की फसल को भी नष्ट कर दिया़ पारो दास ने बताया कि मैं किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी और पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी़ भाजपा नेता विजय सिंह और कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. दोनों नेताओं ने वन विभाग और उपायुक्त से गरीब किसानों को मुआवजा देने की मांग की है़ उन्होंने कहा है कि पिछले एक सप्ताह से इलाके में हाथियों का आगमन हो रहा है़ ये फसलों को नष्ट कर रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है़ वन विभाग जल्द से जल्द हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का उपाय करे.

इमामन हुसैन को तीन लाख का नुकसान

कोडरमा थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा में हाथियों के झुंड ने इमामन हुसैन को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है़ इसको लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन भी दिया है़ पीड़ित के अनुसार हाथियों ने घर में रखे एक क्विंटल चावल, 60 किलो सरसों, बैटरी व इन्वर्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया़ इससे उन्हें तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है़

हाथियों के झुंड ने फसलों को रौंदा, क्षेत्र में दहशत

जयनगर. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में एक बार फिर 32 हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. बुधवार रात हाथियों ने कंद्रपडीह गांव निवासी प्रदीप रजक की गेहूं की फसल को रौंद दिया. वहीं किसान जागेश्वर यादव के खेत में लगी गेहूं की फसल को भी बर्बाद कर दिया. हाथियों ने बासुदेव धोबी द्वारा बागवानी के लिए की गयी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. साथ ही आम की बागवानी को नष्ट कर दिया. हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने और हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है. कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग पर सम्राट होटल के समीप भी 32 हाथियों के झुंड को देखा गया. सूचना मिलने पर जयनगर पुलिस और वन विभाग की टीम ने सायरन बजाकर हाथियों को खदेड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel