मुजफ्फरपुर .
सरैया के पंचायत सचिव सुनील पांडेय के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करते हुए उनके ऊपर प्रपत्र ‘क’ गठित करने की कार्रवाई होगी. इस संबंध में डीएम ने बीडीओ सरैया को निर्देश दिया है कि पंचायत सचिव के विरूद्ध प्रपत्र गठित कर सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दें. निलंबन अवधि में पंचायत सचिव को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. पंचायत सचिव पर यह कार्रवाई मोतीपुर थाने में दर्ज कांड में की गयी है. मामले में उन्हें 25 मई की रात्रि को गिरफ्तार किया गया. उनका यह कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 क नियम 4 क प्रतिकूल है.====================================राजस्व कर्मचारी रंजीत के विरूद्ध अभियोजन स्वीकृति को लेकर डीएम को पत्रमुजफ्फरपुर. कटरा थाना कांड संख्या 127 / 25 में प्राथमिक अभियुक्त कटरा बर्री पंचायत के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार पर अभियोजन स्वीकृति प्रदान करने को लेकर केस के आइओ सह एएसपी पूर्वी वन ने डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें बताया है कि इनके विरूद्ध जमीन परिमार्जन के नाम पर पैसा लेनदेन की बात का ऑडियो वायरल होने के आरोप में दर्ज कराया गया. मामले में अब तक जो अनुसंधान हुआ उसमें अभियुक्त के विरूद्ध सत्य प्रतीत मिला है. उक्त मामले में इनके विरूद्ध नियमानुसार अभियोजन चलाने को लेकर अभियोजन स्वीकृत्यादेश उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. डीएम को लिखे पत्र के साथ अनुसंधान के दौरान शिकायतकर्ता, साक्षी के दर्ज बयान का पत्र भी समर्पित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है