स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत लगाये गये पौधे कैप्शन- पौधारोपण करते स्टेट टीम के सदस्य, मुखिया एवं प्रखंड समन्वयक. प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर प्रखंड के सहवाजपुर सराय पंचायत में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अवलोकन के तहत सराय पंचायत स्थित अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्टेट टीम के सदस्य चंदन कुमार, पंचायत की मुखिया राकेश कुमार और प्रखंड समन्वयक नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. सहवाजपुर सराय पंचायत के मुखिया राकेश कुमार ने बताया की सरकार की यह एक गतिविधि है जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए की जा रही है. यह सर्वेक्षण ग्रामीण स्वच्छता की जमीनी स्थिति का आकलन करने और खुले में शौच मुक्त ओडीएफ प्लस मॉडल को बनाये रखने पर केंद्रित है. स्टेट टीम के सदस्य चंदन कुमार ने बताया की यह सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की स्थिति का आकलन करना, खुले में शौच मुक्त प्लस मॉडल को बनाए रखने को प्रोत्साहित करना और ग्रामीण स्वच्छता में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करना है. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत पौधारोपण एक महत्वपूर्ण पहल है जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. यह न केवल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि ग्रामीण समुदायों के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी योगदान देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है