वरीय संवाददाता, रांची.
10 से 15 अगस्त तक निकाली जानेवाली तिरंगा यात्रा (हर घर तिरंगा अभियान) को लेकर रविवार को भाजपा रांची महानगर कार्यालय में कार्यशाला हुई. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 2014 से पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर सिर्फ सरकारी विद्यालयों में तिरंगा फहराता था. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जन अभियान बना दिया है.जनता से मांगा जायेगा सहयोग
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान को घर-घर पहुंचाने के लिए आम जनता व समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर सहयोग मांगेंगे. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा के माध्यम से आजादी के महत्व को आम जनता को बताना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस अभियान को समाज के हर वर्ग एवं कस्बा तक पहुंचाने का आह्वान किया. प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि तिरंगा यात्रा हमें एक सूत्र में जोड़ती है. कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें एवं समाज के लोगों को जोड़ें. महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि रांची महानगर में इस बार भाजपा पांच लाख तिरंगा झंडा लगाकर इस कार्यक्रम को जन अभियान बनायेगी. कार्यशाला में सीमा पासवान, सीमा सिंह, केके गुप्ता, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, अरुण झा, सूरज चौरसिया, संजय जायसवाल, माया सिंह सिसोदिया, ऊषा पांडेय, संतोष कुमार, राजू सिंह, संजीव चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है