24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : हूल दिवस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने बनायी सात सदस्यीय कमेटी

वरीय संवाददाता, रांची

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हूल दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो,

वरीय संवाददाता, रांची

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हूल दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, जोसाई मार्डी, तनवीर आलम, शांतनु मिश्रा व देवीलाल मुर्मू को शामिल किया है. यह निर्णय शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो व अन्य शहीदों की याद में 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है. बैठक में 29 जून को लिट्टीपाड़ा चौक से पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रा 30 जून को भोगनाडीह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद समाप्त होगी. बैठक में बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, तनवीर आलम, अभिलाष साहू, शांतनु मिश्रा, जोसाई मार्डी, देवीलाल मुर्मू, राजन वर्मा आदि मौजूद थे.

संविधान बचाओ अभियान के दूसरे चरण का समापन 28 को

सोनाल शांति ने बताया कि 28 जून को संविधान बचाओ अभियान के दूसरे चरण का समापन पाकुड़ जिला मुख्यालय में होगा. इसमें राष्ट्रीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. संविधान बचाओ अभियान के तहत प्रथम चरण में प्रदेश स्तर एवं दूसरे चरण में जिला स्तर पर अभियान का आयोजन किया गया है. तीसरे चरण के अभियान के तहत विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसके लिए तिथियों की घोषणा जल्द की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Satish Singh
Satish Singh
25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं. फिलहाल में प्रभात खबर में प्रमुख संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति व ज्यूडिशरी से जुड़ी कई खबरें चर्चित रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel