22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली तीन को, तैयारी को लेकर बैठक

प्रमुख संवाददाता, रांची.

तीन मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग व कांग्रेस कोटे के बोर्ड-निगम के अध्यक्षों और सदस्यों की

प्रमुख संवाददाता, रांची.

तीन मई को होने वाली संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग व कांग्रेस कोटे के बोर्ड-निगम के अध्यक्षों और सदस्यों की बैठक हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यों का प्रभार देते हुए निर्देशित किया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि राजधानी के पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित रैली में कांग्रेस के वरीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजेश लिलोठिया, विक्रांत भूरिया व अनिल चंद्रा ने रैली में शामिल होने पर सहमति प्रदान कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल व इमरान प्रतापगढ़ी सहित अन्य नेता भी रैली में शामिल हो सकते हैं.

रैली को लेकर प्रचार-प्रसार करने का निर्णय

बैठक में सोशल मीडिया सहित प्रचार के अन्य माध्यमों से रैली के मुद्दों को जनता के समक्ष प्रमुखता से रखने का फैसला किया गया. तय किया गया कि शहर के सभी चौक-चौराहों पर होर्डिंग आदि के माध्यम से रैली का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा इडी, सीबीआइ व चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के स्वतंत्रता हनन, सोनिया व राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में फंसाने, न्यायपालिका को परोक्ष रूप से धमकाने, संविधान में बदलाव के प्रयास रैली के मुख्य मुद्दे हैं. कांग्रेस किसी भी परिस्थिति में जनता के संवैधानिक अधिकारों को छीनने नहीं देगी. बैठक में रवींद्र सिंह, संजय लाल पासवान, राजीव रंजन प्रसाद, कुमार गौरव, राकेश सिन्हा, सतीश पाॅल मुंजनी, किशोर शाहदेव, सोनाल शांति, डॉ एम तौसीफ, अभिलाष साहू, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, उज्ज्वल तिवारी, सूर्यकांत शुक्ला, खुर्शीद हसन रूमी, कृतिका पांडे, राजन वर्मा, अमरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vivek Chandra
Vivek Chandra
झारखंड में पिछले दो दशक से अधिक समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं. पत्रकारिता का ककहरा प्रसिद्ध पत्रकार और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से सीखा है. सम सामयिक विषयों पर कई रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel