27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन में कमी पर सिविल सर्जन नाराज

मुंगेर. प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डाॅ रामप्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुयी. जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य

मुंगेर. प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में मंगलवार को सिविल सर्जन डाॅ रामप्रवेश प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुयी. जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य सूचकांकों की समीक्षा की गई. इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम, टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, जननी बाल सुरक्षा योजना, भाव्या, एमआशा एप, दवा की उपलब्धता, इन्क्वास सर्टिफिकेशन की तैयारी आदि की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया है परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में 2025-26 में महिला बंध्याकरण में गिरावट आई है. जबकि परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा सुई में बढ़ोतरी हुई है. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि महिला बंध्याकरण के लिये लाभुकों को प्रेरित करें. टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि राज्य द्वारा जिले की उपलब्धि कम से कम 95% रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कुछ प्रखंड की उपलब्धि जिला की उपलब्धि से भी कम है. जिसमें संग्रामपुर प्रखंड का वित्तीय वर्ष 2025-26 में उपलब्धि मात्र 64% पाया गया. जिसे लेकर सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संग्रामपुर को कड़ी फटकार लगायी. संबंधित प्रखंड के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से स्पष्टीकरण मांगते हुये 5% मानदेय कटौती का निर्देश दिया. इस दौरान टेटियाबंबर प्रखंड की भी उपलब्धि टीकाकरण में काफी निराशाजनक पाई गई. जिसे लेकर उन्होंने निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड आवश्यक कार्यवाही करते हुए 95% टीकाकरण की लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे. मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम में सबसे कम जमालपुर प्रखंड में 15% संस्थागत प्रसव पाया गया. जिसे लेकर जमालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक से स्पष्टीकरण की मांग की गई. मौके पर डीपीएम मो. फैजान अशरफी, संजीव कुमार, शशिकांत, निखिल राज, संदीप कुमार सहित प्रखंड स्तर से सभी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखपाल, प्रखंड एमएनई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel