22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता सहित सामाजिक अभियानों में बड़ी भूमिका निभा रहीं महिलाएं

महिला संवाद: मिर्जाचौकी हाट परिसर में किया गया कार्यक्रम गुडडू रजक, मंडरो: प्रखंड क्षेत्र के मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रभात खबर की ओर से गायत्री परिवार

महिला संवाद: मिर्जाचौकी हाट परिसर में किया गया कार्यक्रम गुडडू रजक, मंडरो: प्रखंड क्षेत्र के मिर्जाचौकी हाट परिसर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रभात खबर की ओर से गायत्री परिवार एवं आजीविका समूह की दीदियों के साथ महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल ने की. कार्यक्रम में गायत्री परिवार एवं आजीविका समूह से जुड़ी दीदियों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मिर्जाचौकी क्षेत्र में सैकड़ों महिलाएं गायत्री परिवार एवं आजीविका समूह से जुड़ी हुई हैं. ये दीदियां अपने समूहों के माध्यम से गांव और समाज में जल संरक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर जागरुकता फैलाने का कार्य कर रही हैं. साथ ही, शादी-विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों में आर्थिक सहयोग प्रदान करना, बाल विवाह पर रोक लगाने हेतु लोगों को जागरूक करना भी इनके प्रमुख कार्यों में शामिल है. प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल ने कहा कि प्रारंभ में समूह में केवल एक-दो दीदियां जुड़ी थीं, लेकिन धीरे-धीरे समूह का विस्तार हुआ और अब सैकड़ों महिलाएं इससे जुड़ चुकी हैं. आज ये दीदियाँ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, गायत्री माँ की पूजा एवं हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक कर रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आजीविका समूह के माध्यम से सहायता राशि प्राप्त कर कई दीदियाँ आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपने जीवन में आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में प्रेरणादायक कार्य कर रही हैं. ——————————————- फोटो नं 13 एसबीजी 11 कैप्शन: मंगलवार को पिंकी वर्णवाल हम सभी महिलाएं संगठित होकर पूंजी एकत्र करती हैं ताकि ज़रूरतमंदों को ऋण देकर उनकी उन्नति में मदद कर सकें. इससे वे आत्मनिर्भर बनते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाते हैं. — पिंकी वर्णवाल, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 12 कैप्शन: मंगलवार को रश्मि चौधरी हम महिला नारी संगठन, गायत्री परिवार और आजीविका समूह से जुड़कर गांव-गांव जाकर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूकता फैलाते हैं. — रश्मि चौधरी, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 13 कैप्शन: मंगलवार को सुप्रिया वर्णवाल हम संगठन के माध्यम से समय-समय पर क्षेत्र में पौधारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता जैसे सामाजिक अभियानों को संचालित करते हैं, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और शुद्ध बना रहे. — सुप्रिया वर्णवाल, प्रखंड समन्वयक, मंडरो — फोटो नं 13 एसबीजी 14 कैप्शन: मंगलवार को मालती देवी हम सभी दीदियाँ सनातन धर्म के प्रति लोगों की आस्था को बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार करती हैं, ताकि और भी महिलाएं हमारे संगठन से जुड़कर प्रेरणादायक कार्य करें. — मालती देवी, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 15 कैप्शन: मंगलवार को ललिता देवी मिर्जाचौकी क्षेत्र में समय-समय पर स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाता है. इससे लोग प्रेरित होकर अपने गांवों में भी स्वच्छता अभियान चलाने लगते हैं. — ललिता देवी, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 16 कैप्शन: मंगलवार को राधा देवी जब हमने महिला संगठन, आजीविका समूह और गायत्री परिवार की नींव रखी थी, तब केवल एक-दो महिलाएं ही जुड़ी थीं. धीरे-धीरे लोगों का विश्वास बढ़ा और आज सैकड़ों दीदियाँ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य कर रही हैं. — राधा देवी, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 17 कैप्शन: मंगलवार को सुनीता वर्णवाल हमारा महिला संगठन न केवल लोगों को आत्मनिर्भर बना रहा है, बल्कि उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता अभियान चलाने की प्रेरणा भी दे रहा है. — सुनीता वर्णवाल, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 18 कैप्शन: मंगलवार को नमीता देवी हम क्षेत्र में शराब सेवन और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाते हैं, ताकि लोग सचेत होकर इन पर रोक लगा सकें. — नमीता देवी, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 19 कैप्शन: मंगलवार को रीणा देवी शादी-विवाह के अवसर पर हम गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं. यह हमारा सामाजिक दायित्व है, जिसे हम सभी महिलाएं मिलकर निभाती हैं. — रीणा देवी, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 20 कैप्शन: मंगलवार को उषा वर्णवाल हम महिलाएं मिलकर गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देती हैं और उनके बच्चों की शिक्षा में भी सहयोग करती हैं. इससे हमारे समूह की पहचान क्षेत्र में मजबूत होती है. — उषा वर्णवाल, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 21 कैप्शन: मंगलवार को पुतुल देवी हम गायत्री परिवार से भी जुड़े हुए हैं और इसके माध्यम से लोगों के बीच सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं, ताकि लोगों की आस्था बढ़े और वे इसमें सक्रिय रूप से भाग लें. पुतुल देवी, ग्रामीण — फोटो नं 13 एसबीजी 22 कैप्शन: मंगलवार को रेखा देवी आज के समय में महिलाएं पुरुषों से भी अधिक जागरूक हैं. हम लोग समाज को सशक्त बनाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाते हैं. — रेखा देवी, ग्रामीण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel