अकबरपुर.
प्रखंड के सकरपुरा व तेयार पंचायत के मैदान में युवाओं को खेलकूद में प्रोत्साहित करने को लेकर राजद जिलाध्यक्ष सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने अपना सहयोग प्रदान कर युवाओं को खेलकूद से जुड़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक उपस्थित रहे. जिन्हें ऊंची कूद के लिए लचीला प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया. इसके अलावा वॉलीबॉल का पूरा सेट भी दिया गया. युवाओं को खेल के माध्यम से क्षेत्र व देश का नाम रोशन करने के लिए ऐसे खिलाड़ियों की जीवनी से सीख लेने की बात भी कही गयी. तेयार पंचायत के युवा सड़क पर दौड़ लगाया करते थे. बच्चे व बच्ची को खेल कर अन्य प्रतियोगी परीक्षा मे पास कर गांव सहित पंचायत के नाम रोशन करेंगे. मेडल लाओ व नौकरी पाओ जैसे योजना चला रही है. इससे युवाओं में खेल के प्रति काफी जागरूकता बढ़ी है. मौके पर मनीष कुमार सिन्हा, दिपू यादव मनीष माधव, अनिल यादव उप सरपंच रंजन कुमार पंचायत समीति प्रतिनिधि श्रवण यादव, सहित दर्जनों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है