हवेली खड़गपुर. नगर के मारवाड़ी टोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, खड़गपुर शाखा में शनिवार को स्व उन्नति भट्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को राजयोग के माध्यम से मानसिक शांति, स्वस्थ जीवन और आत्मविकास के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया. स्वउन्नति के लिए आयोजित राजयोग भट्टी में राजयोग के महत्व और जीवन जीने की कला को बताते हुए टाटानगर सेवा केंद्र की ब्रह्मकुमारी अंजू दीदी ने ईश्वरीय संदेश के माध्यम से जीवन की सच्ची शांति, स्वस्थ रहने की कला और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजयोग के माध्यम से जीवन को नई दिशा मिलती है और उनका व्यक्तिगत विकास होता है. उन्होंने कहा कि अभी संगम का युग है इसलिए समय को पहचानें. भागलपुर सेवा केंद्र की राजयोगिनी अनीता दीदी ने कहा कि जीवन को खुशहाल बनाने के सरल उपाय के लिए जीवन में आत्म-निर्भरता और मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए राजयोग काफी प्रभावी है. कम से कम सभी अपने जीवन में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधे अवश्य लगाएं. खड़गपुर शाखा की इंचार्ज स्नेहा दीदी ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल आत्मज्ञान की ओर एक कदम बढ़ाने का अवसर है. मौके पर सीडीपीओ पुष्पा कुमारी, बीके लाडली, अंकिता कुमारी, नेहा केशरी, प्रीति केशरी, राकेश चंद्र सिन्हा, नवल मंडल सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है