23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : रांची विवि पीजी कॉमर्स में पीएचडी कोर्स वर्क शुरू

रांची. रांची विवि अंतर्गत पीजी कॉमर्स विभाग में शनिवार से (सत्र 2025) छह माह का पीएचडी कोर्स शुरू हो गया. विभागाध्यक्ष डॉ अमर कुमार चौधरी ने इसका शुभारंभ किया. कहा

रांची. रांची विवि अंतर्गत पीजी कॉमर्स विभाग में शनिवार से (सत्र 2025) छह माह का पीएचडी कोर्स शुरू हो गया. विभागाध्यक्ष डॉ अमर कुमार चौधरी ने इसका शुभारंभ किया. कहा कि शिक्षा के प्रति समर्पण से ही समाज में सुधार हो सकता है. शोध का मतलब न सिर्फ डिग्री लेना है, बल्कि इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सहायता प्रदान करना है. इस अवसर पर डॉ एमसी मेहता, डॉ कुमार एएन शाहदेव, डॉ विकास कुमार, डॉ खुशबू राय, डॉ मदन कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, डॉ पंकज कुमार शर्मा सहित 35 शोधार्थी उपस्थित थे.

जेएन कॉलेज धुर्वा में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

रांची. जेएन कॉलेज धुर्वा में शनिवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया है. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा वीर जवानों को याद करते हुए कॉलेज परिसर से धुर्वा गोलचक्कर तक रैली निकाली व पोस्टर मेकिंग, स्लोगन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्लोगन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्लोगन दुनिया जिसे करती सलाम, वो है भारत के वीर जवान को घोषित किया गया. प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों की अदम्य साहस का प्रतिबिंब है. कार्यक्रम में एनसीसी पदाधिकारी डॉ रामजय नाइक, डॉ विद्यानंद चौधरी, डॉ हर्षमति, डॉ बिन्हा, प्रो विनित, डॉ निखिल, डॉ पार्वती, डॉ सुंदरम, डॉ अंजु, डॉ अरुण, प्रो प्रियंका, प्रो जया, डॉ रिचा, डॉ स्मिता, डॉ गालिब, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ पुष्कर सिंह, डॉ प्रमोद सिंह, प्रो जगदीश लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel