संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को रेल आइजी एवी होमकर, डीआइजी प्रियदर्शी आलोक और एसआरपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने जसीडीह स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जसीडीह स्टेशन के पुराना व न्यू सर्कुलेटिंग एरिया समेत सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश द्वार और बाहर निकलने वाले गेट का जायजा लिया. इस दौरान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये कि मेला के दौरान स्टेशन परिसर के यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस चेक पोस्ट बनाया जाये. ताकि भीड़ का नियंत्रण किया जा सके. वहीं सभी पोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी. वहीं श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम और बासुकिनाथ में सुरक्षा को लेकर करीब एक हजार जवान और पदाधिकारी को तैनात किया गया है, इसके अलावा स्टेशन पर सादे लिबास में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा. ताकि यात्रियाें व श्रद्धालुओं की सुरक्षा पूरी तरह से मिल सके. मौके पर एसआरपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा मिलेगी, साथ ही कहा कि पुलिस कर्मियों को सिर्फ अपनी ड्यूटी नहीं निभानी है बल्कि श्रद्धालुओं को सेवा भाव से मदद करेंगे. इस दौरान आरपीएफ के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा को लेकर कार्य करने को कहा गया. मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, डीएसआरपी जय गोविंद, मेजर कामेश्वर राम, इंस्पेक्टर कोडरमा रेल अंचल चिंतामणि रजक, जसीडीह रेल थाना प्रभारी बाबू वंशी साव, मधुपुर रेल थाना प्रभारी कार्तिक महतो, आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर, देवनारायण समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है