23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंजीत पोटका, हीरालाल डुमरिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष बने

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक रविवार को हाता प्रखंड स्थित रामगढ़ आश्रम में पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पोटका व डुमरिया

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक रविवार को हाता प्रखंड स्थित रामगढ़ आश्रम में पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पोटका व डुमरिया प्रखंड कमेटी की विस्तार किया गया. जद (यू) संगठन के ग्रामीण क्षेत्र का विस्तार विस्तार करते हुए बीर सिंह देवगम को पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव, रंजीत बारीक को पोटका प्रखंड अध्यक्ष, हीरालाल प्रमाणिक को डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी पार्टी सभी जाति, धर्म, संप्रदाय को मानने वाली ग्रामीणों की पार्टी है. झारखंड में सरयू राय भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले एक मात्र विधायक है. बैठक में सर्वसम्मति से पोटका और डूमरिया प्रखंड के लिए नयी कमेटी का जल्द से जल्द विस्तार करने, पंचायत एवं मोर्चा के गठन करने की कहा गया. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र की जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने एवं संबंधित पदाधिकारी के समक्ष आवाज बुलंद कर इसके समाधान की दिशा में कार्य करने को कहा गया. इसके पूर्व अतिथियों ने हाता चौक में बिरसा मुंडा के प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया. बैठक में जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, संजीव सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा ,अनुसूचित जनजाति जिला अध्यक्ष प्रकाश कोया, विजय सिंह, अशोक सिंह, अब्दुल बारिक ,मंकेश्वर चौबे, गणेश चंद्रा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel