प्रतिनिधि, उधवा (साहिबगंज). राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत अंतर्गत मदिया सुकपाड़ा गांव में अधेड़ महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृत महिला समिया सोरेन (58) सुकपाड़ा गांव के होपना हेंब्रम की पत्नी थी.
पुलिस के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के मदिया सुकपाड़ा की समिया सोरेन सोमवार की शाम अपना खेत देखकर घर लौट रही थी. इस बीच गांव के ही माकन रिख्यासन उर्फ माखन ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतका के पति होपना हेंब्रम ने पुलिस को फर्द बयान में बताया है कि घटना के समय वह घर पर नहीं था. उसे घटना की जानकारी गांव के प्रधान ने दी. इधर ग्रामीणों ने महिला की हत्या की सूचना राधानगर थाना को दी. राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला का हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा था, जिसे पुलिस को सौंप दिया. मृतका के पति के बयान पर थाना कांड संख्या 301/25 एवं बीएनएस की धारा 103(1) दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.हाइलाइटर्स
राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत अंतर्गत मदिया सुकपाड़ा गांव की घटनामृतका के पति के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को भेज गया जेलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है