चैंबर ऑफ कॉमर्स में दो दिवसीय सावन मेला शुरू
मुजफ्फरपुर.
महिला मंच के तत्त्वावधान में चैंबर ऑफ कॉमर्स में दो दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर मेयर निर्मला साहू ने किया. संस्था की अध्यक्ष मधु पंसारी, सुमित्रा सुरेका व सपना अग्रवाल ने भी विचार रखे. विशिष्ट अतिथि के रूप में इंटरनेशनल फेलोशिप रोटरी म्यूजिशियन के बिहार-झारखंड के प्रेसिडेंट अजित अग्रवाल व वरीय रोटेरियन व लायनेस क्लब की पूर्व प्रेसिडेंट अलका अग्रवाल मौजूद रहीं. सावन मन भावन मेले में राखी, कामदार व बनारसी साड़ी, ज्वेलरी, होम इंटीरियल के लिए अनेक प्रकार के सजावटी सामग्रियों के स्टॉल लगे हैं. बनारस, पटना, सूरत, मुंगेर व स्थानीय कामगार महिलाओं के एक से एक हैंडलूम व अन्य कामदार परिधानों से सजे हैं. मेले में मुजफ्फरपुर महिला मंच की डॉ उर्मिला बंका, सुमित्रा सुरेका, ललिता सिंघानिया, कुसुम चाचान, समिता अग्रवाल, पूजा केजरीवाल, पूजा सुरेका, पूजा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, प्रेरणा गुप्ता, नीतू अग्रवाल, शैल अग्रवाल आदि उपस्थिति थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है