Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर फुलवरिया में कक्षा सप्तम से दशम तक के अभिभावक गोष्ठी की गयी. उद्घाटन विद्यालय के सचिव विनोद देव, प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल, अभिभावक विजय कुमार, रागिनी कुमारी व वीणा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. अध्यक्षता वीणा कुमारी ने की. अभिभावकों ने बच्चों एवं विद्यालय के विकास के लिए अपने-अपने विचार प्रकट किये. विद्यालय के सचिव विनोद देव ने अभिभावक की उपस्थित पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके हर सुझाव का समाधान करने का भरोसा दिलाया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने अभिभावक गोष्ठी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं बेहतर भविष्य के लिए कहा कि बच्चों को दबाव नहीं, बल्कि उसे सहयोग करना चाहिए. हर बच्चा अपनी रफ्तार से सीखता है. स्कूल और अभिभावक एक टीम है जो मिलकर बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं. हर हाल में सकारात्मक होना पड़ेगा. जब माता-पिता उम्मीद और प्रेम से देखे तो बच्चा खुद को काबिल समझने लगता है. मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्र, आनंद प्रकाश, रमेश चंद्र नायक, सुमन कुमार, राज कुमार, अरुण कुमार झा, रविंद्र पांडेय, अभिराम राय, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, पंकज सक्सेना, प्रकाश चन्दनायक, राजेश कुमार, मनीष कुमार, उमाशंकर मिश्रा, मीना कुमारी, छाया कुमारी, सरिता कुमारी, नूतन कुमारी, मोहिनी कुमारी, अर्चना एवं आयुषी आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है