Samastipur News:कल्याणपुर : समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के वासुदेवपुर कुशवाहा चौक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह रांची से यात्रियों से भरी बस दरभंगा जा रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा दरभंगा की ओर से आ रही हाइवा चालक ने मालवाहक कंटेनर पिकअप में टकराते हुए मालवाहक पिकअप सड़क किनारे पलट गई. सामने से आ रही यात्रियों से भरी बस से हाइवा ट्रक की आमने-सामने टक्कर होने से कुछ देर के लिए अफरातफरी का मौहल हो गया. जिससे कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया. जदयू नेता चन्द्र प्रकाश गुड्डू, सीपीएम नेता दिनेश कुमार ने घायलों को क्लीनिक में इलाज कराया. हाइवा ट्रक चालक व उप चालक को लोगों ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने चालक व उप चालक को लोगों से मुक्त कराते हुए घायल चालक व उप चालक को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल चालक की पहचान शेखपुरा जिला के शेखपुरा लहेरी बाजार निवासी कपिल देव यादव के पुत्र दुलारचंद यादव व उपचालक मो. हबीब के पुत्र मो. शाहनवाज के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है