Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खोकसाहा में एक गैरेज से लाखों रुपये का सामान चुराकर युवक फरार हो गया. चोरी करते हुए युवक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. चोरी की घटना को लेकर गैरेज के मालिक सैदपुर निवासी अरुण कुमार दास ने थाने में आवेदन देकर कहा था कि गत 12 मई को उसके गैरेज से टाटा 407 का गियर बॉक्स, होजिंग, स्टेरिंग बॉक्स समेत लाखों रुपए के सामान चोरी हो गयी थी. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना के बाद गैरेज मलिक ने सीसीटीवी की मदद से पहचान कर उसको पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. इसकी सूचना 112 पुलिस की टीम को दी गई. मौके पर 112 की पुलिस पहुंच कर आरोपी युवक को अपने हिरासत में लेकर थाने चली गई. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. संलिप्ता पाये जाने पर जेल भेज दिया जायेगा. गैरेज में चोरी की घटना गैरेज के बगल स्थित अमन हीरो एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि गैरेज से सामान चुराकर युवक बोरा में समान भरकर साइकिल से ले जा रहा है. वीडियो में उसे साइकिल पर सामान लादने में एक दूसरा युवक मदद करते भी दिख रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने दो दिन पूर्व में भी घटना को अंजाम दिया था. थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट में एक दुकान में शटर को तोड़ रहा था. तभी दुकानदारों द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था. वहीं पीड़ित दुकानदारों के ओर से आवेदन नहीं मिलने के उपरांत पुलिस ने पीआर बांड बनाकर उसे छोड़ दिया. जिसके बाद पुनः आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है