24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:कार्यशाला में दी गयी शारदीय फसल के योजनाओं की जानकारी

Samastipur News:समस्तीपुर : शारदीय (खरीफ) महाभियान, 2025 के तहत जिला स्तरीय कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता (आपदा) राजेश

Samastipur News:समस्तीपुर : शारदीय (खरीफ) महाभियान, 2025 के तहत जिला स्तरीय कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्त्ता (आपदा) राजेश कुमार सिंह और जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा डॉ. सुमित सौरभ के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि विभाग द्वारा शारदीय (खरीफ) मौसम में विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी एवं प्रशिक्षण सभी जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय प्रसार पदाधिकारी व कर्मी को देना है. कार्यक्रम में प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक, उद्यान, रिशु कुमार, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, राजीव कुमार रजक, सहयक निदेशक, पौधा संरक्षण, गंगेश कुमार चौधरी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, संतोष कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, पटोरी, डॉ. आरके जाट, प्रधान-सह-वरीय वैज्ञानक, बीसा, पूसा, डॉ. आरके तिवारी, प्रधान-सह-वरीय वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र बिरौली, डॉ. धीरू तिवारी, डॉ. विनिता कश्यप, कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली के वैज्ञानिक, डॉ. इमती, कृषि विज्ञान केन्द्र, लादा के वैज्ञानिक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार, सभी नव नियुक्त प्रशिक्षु सहायक निदेशक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भाग लिया. मंच का संचालन मारूत नंदन शुक्ला, सहायक तकनीकी प्रबंधक के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel