Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के माधोपुर वार्ड 12 निवासी एक युवक की मौत चार मंजिला इमारत से गिरने से मुंबई में हो गई. एम्बुलेंस से शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक की पहचान माधोपुर निवासी बालेश्वर राम के 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार राम के रूप में की गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पंकज कुमार राम होली के कुछ दिन बाद ही अपने जीविकोपार्जन के लिए मुंबई गया था. वह मुंबई में चप्पल बनाने का काम करता था. वहीं चार मंजिला मकान से फिसल कर नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतक पंकज अपने भाई के साथ वहां रहता था. घटना को लेकर परिजन रो-रोकर बेसुध हो रहे थे. बताया जाता है कि मृत पंकज कुमार राम की शादी भी होने वाली थी. इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है