Samastipur News:कल्याणपुर : पीएचडी के साथ बीडीओ के कक्ष में बैठक की गयी. इसमें नल-जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई. ग्रामीण स्तर पर कुछ जगहों पर कार्य नहीं करने को लेकर मिल रही शिकायतों के निवारण करने को तत्काल कार्ययोजना बनाने पर सहमति बनी. तत्काल सभी को चालू लाने का आदेश बीडीओ ने दिया. इसके बाद बिजली बिल का भुगतान व अनुरक्षकों के भुगतान को लेकर तत्काल प्रक्रिया पूर्ण करने पर भी सहमति बनी. मौके पर अंकेक्षण का कार्य तत्काल पूर्ण करने का भी आदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है