Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज के आईक्यूएसी के तत्वावधान में प्रधानाचार्य प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता व आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षक छात्र बैठक का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं को अध्ययन के लिए प्रेरित करना था. प्रधानाचार्य प्रो सुनीता सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वर्ग में उपस्थित रहें. अधिक से अधिक वर्ग में उपस्थित रहने से ज्ञान के साथ-साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है जो कैरियर के लिए अति महत्वपूर्ण है. प्रधानाचार्या प्रो सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों का आदर करें और महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग ले. छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. इससे कम की उपस्थिति में अन्य सुविधाओं से वंचित कर दिया जायेगा. आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डा विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन अति महत्वपूर्ण होता है, इसका सदुपयोग करे. बड़े लक्ष्य की प्राप्ति भी एक छोटे से कदम होती है. इस अवसर पर शिक्षकों से गर्मी छुट्टी में छात्राओं को असाइनमेंट देने के लिए कहा गया. कार्यक्रम को डा सोनी सलोनी, डॉ मधुलिका मिश्रा, डा नितिका सिंह, डॉ सुरेश साह, डॉ फरहत जबीन, डॉ कविता वर्मा, पूनम कुमारी, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ संगीता, डा नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ अपूर्वा मूले, डा पूनम कुमारी, काजल श्रीवास्तव, डॉ स्मिता कुमारी, डा शालिनी कुमारी, डा स्वाति कुमारी, डा चंचल कुमारी, डा मीना कुमारी ब्रह्माणी, डा वंदना कुमारी, डा सरस्वती कुमारी, डॉ आभा, डॉ सोनल कुमारी, डॉ नवेश कुमार, डॉ बबली कुमारी, डॉ श्री विद्या, डॉ रेखा कुमारी, चंचल कुमारी आदि ने छात्राओं को महाविद्यालय आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षण और सीखने की घटनाओं में छात्र उपस्थिति दृढ़ता से छात्र की सफलता से जुड़ी हुई है. यह उनके अध्ययन के पाठ्यक्रम के साथ एक छात्र के जुड़ाव के स्तर का प्राथमिक संकेतक है. यह छात्र प्रतिधारण, भलाई या शैक्षणिक प्रगति के लिए प्रथम-स्तरीय संकेतक के रूप में भी कार्य करता है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ मृत्युजंय कुमार ठाकुर ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है