Samastipur News: समस्तीपुर : जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली पवन एक्सप्रेस के पैंट्री कार से शुक्रवार को 50 पेटी गुणवत्ताहीन बोतल बंद पानी को बरामद किया गया. जिसे जब्त करते हुए वाणिज्य कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया. यह कार्रवाई मंडल वाणिज्य प्रबंधक आरके श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई. टीम ने एकाएक समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंच कर पैंट्रीकार की जांच की. इस दौरान पैंट्रीकार के दरवाजे पर ही अनब्रांडेड पानी रखा हुआ पाया गया. इसके बाद पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद अधिकारियों ने इसे जब्त करने का इजाजत दे दी. इस दौरान टीम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, सीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार सहित स्टेशन के अधिकारी और आरपीएफ जवान भी शामिल थे. पैंट्रीकार से बोतल बंद पानी पकड़े जाने के बाद वेंडर में खलबली मच गई.
– डीसीएम के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण
इधर-उधर लोकल पानी बेच रहे वेंडरों ने जंक्शन से किनारा कर लिया. इधर, अधिकारियों की माने तो लगातार यह सिलसिला जारी रहेगा. बताते चलें कि समस्तीपुर जंक्शन पर सिर्फ रेल नीर की बिक्री की अनिवार्यता ही है. रेल नीर छोड़ कर किसी तरह का पानी समस्तीपुर जंक्शन पर नहीं बेचा जा सकता है. रेलवे ने यह पहले ही निर्णय कर रखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है