Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के बलियार डीहवार स्थान में जारी विष्णु महायज्ञ में श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ रही है. पं. विजय कृष्ण ठाकुर ने पांचवें दिन चंद्रवंश कृष्ण जन्म महोत्सव के बारे में बताया. कहा कि देवकी के 8वें पुत्र के रूप में भगवान श्रीकृष्ण प्रकट हुए. वासुदेव ने भगवान को लेकर नंद बाबा के घर में पहुंचा दिया. माया रूपी कन्या को लेकर आये. कंस मामा को पता चला तो कंस जैसे ही उस कन्या को हाथ में लेकर मारने लगा तो कन्या ने एक विशाल रूप धारण कर के कहा मुझे क्या मारेगा तेरे मारने वाला तो बृज में पैदा हो गया. माया अंतर्ध्यान हो गई. भगवान के जन्म कथा व बाल लीला को सुनकर भक्त विभोर हो उठे. मौके पर पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, प्रमुख अंजू देवी, पूर्व प्रमुख संजय दास, रामचंद्र पासवान, अमन पुष्पम, शोभाकांत यादव, रामचन्द्र यादव, नवीन यादव, बैजू यादव, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, उमेश यादव, मुन्ना यादव, परशुराम यादव, राम कुमार रमण, सोहन गुप्ता, सूरज यादव, पुष्पेश कुमार आदि थे. दूसरी ओर हसनपुर प्रार्थना समिति परिवार की ओर से चरण पादुका पूजन की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. समिति के डॉ राम कुमार यादव ने बताया कि ब्रह्मकालीन गुरुदेव बाबा बलराम सिंह के चरण पादुका का पूजन किया जायेगा. 17 मई को मातृ नाम अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ होगा. 18 में को शोभा यात्रा निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है