Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय भाजपा विधायक वीरेंद्र कुमार ने रहुआ के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने स्कूल के साफ-सफाई, शिक्षण व्यवस्था, मिड डे मील सहित विद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कक्षा के छात्र-छात्राओं से वार्ता की. वार्ता के दौरान विधायक ने बच्चों से कहा कि कमरे की साफ-सफाई का जिम्मेदारी बाल संसद की होती है. कमरे में गंदगी देख उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर आप लोग सफाई कार्य नहीं करेंगे तो हमें ही सफाई कार्य करना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के सफाई के प्रति जागरूकता के बारे में बच्चों को बताया. कहा कि अगर आप साफ-सफाई करते हैं तो पूरा स्कूल अच्छा दिखेगा. उदारता लाने की जरूरत है. उन्होंने स्कूल के बाल संसद के प्रधानमंत्री से उनके कार्यों के बारे में पूछा. मौके पर मुखिया बैजनाथ शर्मा, सरपंच हरिकांत झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, शिक्षक सुषमा सिंह, धर्मवीर सरोज, पूनम कुमार, प्रतिभा कुमारी, सीबिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सौरभ राज, अजीत कुमार, अपराजिता वर्मा, हरिबोध कुमार, अवनीश कुमार सिंह, नौशाद आलम आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर विधायक ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पचगामा का निरीक्षण किया. बच्चों से संवाद किए और नई शिक्षा नीति का पाठ पढ़ाया. इसके तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ व्यावहारिक व व्यवसायिक ज्ञान मिलने की बात कही. विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वहां की शैक्षणिक व्यवस्था,साफ सफाई का जायजा लिया. साथ ही कक्षाओं में जाकर संवाद किया. उनकी पढ़ाई,पुस्तक वितरण, शिक्षक उपस्थित व छात्रवृत्ति जैसे योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से भी बात की और विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगा. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा, महामंत्री सौरभ सिंह, उपाध्यक्ष नवनीश झा, मुरारी चौधरी, पंकज झा, प्रशांत राय, रमेश चंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है