27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: पिता की हत्या के प्रतिशोध में हुई थी महाकाल की हत्या

फोटो संख्या : 11 प्रेस वार्ता कर जानकारी देते एएसपी संजय पाण्डेय समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक स्थित पेठिया बाजार में समीप बीते 24 जुलाई को

फोटो संख्या : 11 प्रेस वार्ता कर जानकारी देते एएसपी संजय पाण्डेय समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक स्थित पेठिया बाजार में समीप बीते 24 जुलाई को युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ निवासी हरिश्चंद्र राय के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ रामदेव के रूप में हुई है. पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया. गुरुवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. कहा कि बीते 24 जुलाई को जितवारपुर चांदनी चौक स्थित पेठिया बाजार में जितवारपुर हसनपुर गांव के सुमित कुमार उर्फ गुड्डू उर्फ महाकाल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पीछे पूर्व के एक हत्या का मामला छिपा है. पिछले साल मृतक सुमित कुमार उर्फ महाकाल ने जितवारपुर चौथ निवासी प्रिंस कुमार उर्फ रामदेव के पिता हरिश्चंद्र राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में पीड़ित पक्ष के द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने सुमित कुमार उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हाल ही में जब वह जमानत पर जेल से मुक्त हुआ. इसके बाद मृतक हरिश्चंद्र राय के पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ रामदेव को केस में समझौता के लगातार दवाब बनाने लगा. इसी प्रतिशोध में प्रिंस कुमार उर्फ रामदेव ने सुमित उर्फ महाकाल की गोली मारकर हत्या कर दी. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने इस घटना का राज खोला और इसमें अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है. छापेमारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, दारोगा चंद्रभूषण ठाकुर, राहुल कुमार, खुशबू कुमारी, दीपक कुमार, सिपाही अरविंद कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे. एएसपी ने बताया कि घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित पूरी टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel