मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा में ऑनलाइन नवाचार के लिए मिली पहचान
प्रतिनिधि, राजपुर
प्रखंड के नवस्थापित प्राथमिक विद्यालय सबेया टोला में पदस्थापित शिक्षक मो. वली उल्लाह अंसारी को शिक्षा क्षेत्र बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान नवाचार शिक्षण के लिए हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय आरा में दिया गया. यह समारोह डीबीटी हिस्ट्री मेकर, मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा मंच की ओर से पटना व मुंगेर के शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए किया गया. सम्मानित सभी शिक्षकों ने अपने स्कूलों में छोटे बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षण प्रदान करने में बेहतर प्रदर्शन किया है. वली उल्लाह को उत्कृष्ट शिक्षण के लिए सम्मानित किये जाने पर क्षेत्र के अन्य शिक्षकों में खुशी व्याप्त है. इस उपलब्धी के लिए वली उल्लाह को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. इस दौरान परशुराम तिवारी, हरिओम तिवारी, वन्दना देवी, शशिकला कुमारी, अशोक कुमार सेठ, शंभू राय, डॉ रजनीश तिवारी व अन्य शिक्षकों ने कहा कि श्री अंसारी के विशिष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित होने से हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है. यह सम्मान न केवल उनका बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है