संवाददाता, देवघर .आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत देवघर सदर अस्पताल में एक और अहम पहल की गयी है. अब यहां भर्ती होने वाले मरीजों की समस्त विवरणी को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इसके लिए इमरजेंसी यूनिट के पास एक अलग कक्ष चिह्नित कर वहां कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती कर दी गयी है. मरीज के रजिस्ट्रेशन से लेकर इलाज तक की जानकारी अब डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेगी. इस प्रक्रिया के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार ने बताया कि मरीजों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा रही है, जिससे भविष्य में पर्ची गुम होने की स्थिति में भी इलाज से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी. इस संबंध में जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि पहले अस्पताल में ऑनलाइन पर्ची निकालने की सुविधा शुरू की गयी थी, जो अब 85 प्रतिशत तक सफलतापूर्वक लागू हो चुका है. स्कैन एंड शेयर की सुविधा के माध्यम से लोग आसानी से अपनी पर्ची निकाल पा रहे हैं, जिससे लंबी कतार से भी राहत मिली है. बताया कि फिलहाल डेंटल ओपीडी के मरीजों की भी जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज की जा रही है, शीघ्र ही अन्य ओपीडी में भी यह सुविधा शुरू की जायेगी, जिससे मरीजों का एक डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड उपलब्ध हो सकेगा. इस बीच सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने आईपीडी मरीजों की विवरणी ऑनलाइन करने के कार्य की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में मौजूद परियोजना समन्वयक सुधांशु रंजन ने बताया कि सदर अस्पताल सहित जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत स्टाफ नर्स व एएनएम का हेल्थ प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन कार्य पूर्ण हो चुका है, जहां यह कार्य बाकी है. वहां विशेष अभियान के माध्यम से इसे जल्द पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है