23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्ति के छह माह में खाली करना होगा आवास

विवि में

आवास आवंटन समिति की बैठक में लिया निर्णय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में कुलानुशासक प्रो बीएस राय की अध्यक्षता में आवास आवंटन समिति की बैठक हुई.इसमें कई निर्णय

विवि में

आवास आवंटन समिति की बैठक में लिया निर्णय

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में कुलानुशासक प्रो बीएस राय की अध्यक्षता में आवास आवंटन समिति की बैठक हुई.इसमें कई निर्णय लिए गये.कमेटी ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के छह माह के भीतर आवंटित आवास खाली करना होगा. आवास खाली नहीं करने पर जुर्माना वसूला जायेगा. पेंशन से विवि जुर्माने की राशि वसूल करेगा. बैठक में शिक्षकों व कर्मचारियों की ओर से आवास के लिए दिये गये आवेदनों पर भी विचार किया गया. वीसी की अनुमति के बाद शीघ्र ही आवास आवंटन पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

आवंटन की सूची हो रही तैयार

बैठक में कहा गया कि विवि के आवासीय परिसर के सभी आवास और उसका आवंटन किसके नाम पर है, इसकी सूची तैयार की जा रही है. वैसे लोग जो अनधिकृत तरीके से विवि के आवास में रह रहे हैं, उन्हें हटाने की कवायद जल्द शुरू होगी. कई लोग सेवानिवृत्ति के बाद भी वर्षों से विवि के आवास में रह रहे हैं. इस कारण नये प्राध्यापकों को आवास आवंटित नहीं हो पा रहा है. कुछ आवास की स्थिति इतनी खराब है कि वह वर्षों से खाली पड़े हैं. कुलानुशासक प्राे बीएस राय ने बताया कि आवास के लिए जो आवेदन आये हैं. शीघ्र उसपर निर्णय लिया जायेगा.

आवंटित आवास में रहते हैं दूसरे लोग

कमेटी के सामने यह बात भी आयी है कि विवि के आवास का आवंटन किसी और के नाम पर है और उसमें कोई और व्यक्ति रह रहा है. कई लोग अनधिकृत तरीके से आवास पर कब्जा जमाये हुए हैं. इसमें कई पुलिस कर्मियों का भी नाम है. वे पूर्व के अधिकारियों के समय ही उन्हें विश्वास में लेकर विवि का आवास आवंटित करा लिए थे. वहीं कई आवास जो प्राध्यापकों के लिए बने हैं, उनमें दैनिक वेतन भोगी कर्मी रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel