दीपक 26
कुलाधिपति से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर.
फुटाब के महासचिव सह तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां से मुलाकात की.विश्वविद्यालयों की कार्य-संस्कृति व शिक्षकों की समस्याओं के समाधान काे लेकर प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन भी दिया. राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति, एक ही महाविद्यालय में पांच वर्ष से अधिक समय से जमे प्राचार्यों का स्थानांतरण, पूर्व सेवा-गणना, शिक्षकों की वरीयता-सूची का प्रकाशन, चाइल्ड केयर लीव, सीनेट-सिंडिकेट सहित विश्वविद्यालयों के विभिन्न विहित निकायों का ससमय बैठक, विश्वविद्यालयों के प्रशासन व विहित समितियों में सभी वर्गों-समुदायों का समुचित प्रतिनिधित्व समेत अन्य मांगें शामिल हैं. प्रतिनिधि-मंडल में प्रो संजय सिंह के अलावा सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, पटना विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार व सुरेश सिंह रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है