23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआइ के घर डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि,पाकुड़. गोकुलपुर स्थित अंचल निरीक्षक शिवाशीस वात्सायन के घर डकैती मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. नगर थाने की पुलिस ने लिट्टीपाड़ा बड़ा सरसा गांव निवासी

प्रतिनिधि,पाकुड़. गोकुलपुर स्थित अंचल निरीक्षक शिवाशीस वात्सायन के घर डकैती मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. नगर थाने की पुलिस ने लिट्टीपाड़ा बड़ा सरसा गांव निवासी जहीरूद्दीन अंसारी को रथ मेला मैदान से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके पास से चार हजार रुपये बरामद किया गया है. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि अंचल निरीक्षक के घर 16 जून को हुई डकैती मामले में पूर्व में चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है. इस मामले में और एक की गिरफ्तारी हुई है. लिट्टीपाड़ा बड़ा सरसा निवासी जहीरूद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. जहीरूद्दीन अंसारी मेला देखने आया था. गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी मेले से की गयी है. बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी के द्वारा जहीरूद्दीन अंसारी का नाम बताया गया था. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना दोष स्वीकार किया है. बता दें कि 16 जून को गोकुलपुर स्थित अंचल निरीक्षक से शिवाशीस वात्सायन के घर करीब 10 से 15 लोगों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने चार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel