24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : जीवन है अनमोल, तंबाकू छोड़ें, स्वास्थ्य के लिये है खतरनाक : प्राचार्य

-- एसएलके कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सह भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सीतामढ़ी.

शहर स्थित एसएलके कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शनिवार

— एसएलके कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सह भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सीतामढ़ी.

शहर स्थित एसएलके कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम सह भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ वीरेंद्र चौधरी ने की. कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने इस दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. कहा कि विश्व में लाखों लोगों की जान तंबाकू के सेवन से जा रही है. लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की घोषणा की. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हैं- लोगों को तंबाकू का सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उसके सेवन से मुक्त करना तथा उसके प्रति जागरूक करना है. प्राचार्य डॉ चौधरी ने कहा कि जीवन अनमोल है, इसलिए अगर हम तंबाकू का सेवन करते हैं, तो इसे स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से छोड़ना होगा. महाविद्यालय परिसर को तंबाकू से मुक्त रखना है. प्रो दीपक प्रसाद द्वारा सभी को तंबाकू मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलायी गयी. डॉ सुशांत शेखर ने छात्र छात्राओं को स्वयं के साथ समाज में भी लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिये आगे आने की अपील की. इस अवसर पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्राध्यापक डॉ ललन कुमार राय व मंच संचालन परीक्षा नियंत्रक प्रो मृत्युंजय कुमार ने किया. मौके पर प्रो आलोक कुमार, डॉ सुरेश यादव, प्रधान सहायक अभिषेक श्रीवास्तव, लेखापाल सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel