24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : सुबह हुई झमाझम बारिश, फिर दिन भर धूप और गर्मी ने किया परेशान

आज भी बारिश के आसार, चार घंटे निकल सकती है धूप

Sitamarhi : सीतामढ़ी.

जिले में पिछले कई दिनों से गर्मी का सितम जारी है. हालांकि, इसी बीच शनिवार की सुबह

आज भी बारिश के आसार, चार घंटे निकल सकती है धूप

Sitamarhi : सीतामढ़ी.

जिले में पिछले कई दिनों से गर्मी का सितम जारी है. हालांकि, इसी बीच शनिवार की सुबह अचानक आसमान में बादलों का जमावड़ा हुआ और थोड़ी देर जमकर बारिश हुई. इसके कुछ देर बाद धीरे-धीरे आसमान साफ हो गया, जिससे धूप भी निकल गयी. शाम करीब 3.30 बजे तक लगातार धूप खिली रही. इसके बाद धीरे-धीरे फिर से आसमान को बादलों ने ढ़क लिया, जिससे सूर्यास्त तक धुंधली धूप रही. बारिश के बाद घंटे दो घंटे के लिये लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली, लेकिन बाद में फिर से लोगों को दिन भर काफी गर्मियों का सामना करना पड़ा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद के अनुसार, शनिवार को सुबह बारिश के बाद कुछ घंटे तक तापमान में गिरावट होने से गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन इसके बाद जिले का अधिकतम तापमान करीब 35 व न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जिससे लोगों को काफी गर्मी महसूस हुई होगी. बताया कि रविवार को भी जिले में छिटपुट बारिश के आसार हैं. रविवार को ज्यादा से ज्यादा चार घंटे धूप निकलने की संभावना है. शेष समय आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और छिटपुट बारिश की भी संभावना भारत मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel