पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने बुधवार की शाम एक स्कॉर्पियो से 403.875 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के गोड्डा जिले से एक बड़ी मात्रा में शराब पंजवारा होते हुए ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजवारा चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान गोड्डा की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो चेक पोस्ट पर बिना रुके तेजी से निकल गयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और किशनकोल मोड़ के पास उसे रोकने में सफलता पाई. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के कुल 403.875 लीटर शराब बरामद की. इस संबंध में अज्ञात शराब तस्कर और वाहन मालिक के खिलाफ बिहार मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है