24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sports : साझा की बैठक में राज्य के खिलाड़ियों को एक्सिलेंट बनाने पर हुई चर्चा

- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 124 पदों पर होगी नियुक्ति

खेल संवाददाता, रांची

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड (साझा) की बैठक सोमवार को मोरहाबादी स्थित खेल निदेशालय में हुई. बैठक में खेल मंत्री

– सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 124 पदों पर होगी नियुक्ति

खेल संवाददाता, रांची

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ झारखंड (साझा) की बैठक सोमवार को मोरहाबादी स्थित खेल निदेशालय में हुई. बैठक में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, निदेशक शेखर जमुआर, उपनिदेशक राजेश कुमार समेत साझा के कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में खेल और खिलाड़ियों के स्तर को सुधारने पर चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि राज्य के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में 124 पदों पर नियुक्ति होगी. इसमें प्रशिक्षकों, डायटिशियन, वॉर्डन के अलावा अन्य पद शामिल हैं. बैठक में मौजूद एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि राज्य में खिलाड़ियों का चयन करिये, सरकार उन्हें तराशेगी. खेल मंत्री ने यह भी कहा कि जिस खेल में राज्य को मेडल मिल रहे हैं, सरकार उन्हें बैकअप देगी.

सरकार उच्च कोटि के प्रशिक्षक नियुक्त करेगी :

राज्य के खिलाड़ियों को एक्सिलेंट बनाने को लेकर सरकार उच्च कोटि के प्रशिक्षक की नियुक्ति करेगी. ये सेंटर फॉर एक्सीलेंस व आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन देंगे. मंत्री ने कहा कि राज्य की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने, उस स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करना होगा. इसके लिए प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में बेहतर उपकरण की व्यवस्था हो, ताकि सेंटर में खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशान न हो.

जिन जिलों में जो खेल खेले जा रहे हैं, सरकार उसे बढ़ायेगी :

साथ ही जिन जिलों में जो खेल व्यापक स्तर पर खेले जाते हैं, सरकार उन खेलों को बढ़ावा देगी. उन जिलों में पंचायत स्तर से खिलाड़ियों को तैयार किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel