अस्थावां़ थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजमणि ने जानकारी दी.उन्होंने बताया कि फिरोजपुर गांव निवासी राकेश कुमार, जो लगभग पांच माह से वारंटी के रूप में फरार चल रहा था, उसे छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त, उगावां गांव के निवासी राकेश कुमार और नितीश कुमार को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध छापेमारी के दौरान की गई, जिसमें सभी आरोपियों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है