24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर चिकित्सा संगोष्ठी

जमालपुर. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के पर चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ

जमालपुर. पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के पर चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने की. गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपन दास ने बताया कि भारत में हेपेटाइटिस के चार करोड़ मरीज हैं. हर 25 में से एक भारतीय को हेपेटाइटिस बी या सी का मरीज है. क्योंकि हेपेटाइटिस हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग लीवर को नुकसान पहुंचता है. हेपेटाइटिस का मतलब है कि लीवर का सूजन. इसके मुख्य कारण है हेपेटाइटिस वायरस, फैटी लिवर, ड्रग्स और शराब इत्यादि का सेवन. उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस की रोकथाम और उपचार संभव है. हेपेटाइटिस बी के लिए टीकाकरण और हेपेटाइटिस सी का इलाज उपलब्ध है. डॉक्टर इंद्रजीत चटर्जी ने कहा कि हेपेटाइटिस से बचने के लिए समय-समय पर लिवर फंक्शन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करवाना चाहिए. बच्चों को घर का ताजा खाना और हेल्दी डाइट खिलाना चाहिए. शराब व धूम्रपान और मैदा वाली चीजों से दूरी बनाना चाहिए और हेपेटाइटिस बी के लिए टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. डॉ. गौरी शंकर दास ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधा और दवा के बारे में जानकारी दी. मौके पर रविंद्र कुमार, आर्यन राज, किशोर कुमार, बबलू कुमार शाह, मंटू कुमार, संटू कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, नीला दास, रेणु कुमारी, प्रभा कुमारी, मंजू श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, उषा कुमारी, कंचन कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel