23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी व बिहार के चार कांवरियों से छिनतई कर चाकू मारा, सदर अस्पताल में हुआ इलाज

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत बस स्टैंड सहित पानी टंकी व आसपास के इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले किशोर सहित युवकों के कांवरियों से लगातार छिनतई किये जाने की

वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत बस स्टैंड सहित पानी टंकी व आसपास के इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले किशोर सहित युवकों के कांवरियों से लगातार छिनतई किये जाने की सूचना मिल रही है. अगर कांवरिया विरोध जताते हैं तो आरोपी हाथापाई तक करने लगता है. इतना ही नहीं आरोपी चाकू से हमला भी कर दे रहा है. इसी तरह का एक मामला रविवार देर रात में पानी टंकी के आगे विद्यापति चौक के पास हुआ. रात को वहां आराम कर रहे उत्तर प्रदेश के दो कांवरिया और बिहार के समस्तीपुर जिले के दो कांवरियों का बटुआ दो लड़कों ने काट लिया.

घटना के दौरान इन कांवरियों को जानकारी हो गयी तो आरोपियों का उन लोगों ने मिलकर पीछा भी किया. बचाव में आरोपियों ने चारों कांवरियों पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में उत्तर प्रदेश निवासी कांवरिया जितेंद्र पाल, कैलाश पाल के अलावे बिहार के समस्तीपुर जिले के भी दो कांवरिया घायल हो गये. घटना के बाद साथियों ने सभी घायल कांवरियों को सदर अस्पताल ले जाकर इलाज भी कराया. प्राथमिक उपचार के बाद इन कांवरियों ने बताया कि पानी टंकी के आगे विद्यापति चौक के पास वे लोग सड़क पर सो रहे थे. गहरी नींद में थे, तभी दो 12 वर्षीय किशोर ने पहुंचकर उन लोगों का पैसे व मोबाइल भरा बटुआ काट लिया. बगल में पुलिस के जवान ड्यूटी भी कर रहे थे. किंतु उनलोगों को कुछ नहीं किया. समस्तीपुर के घायल कांवरिये का सदर अस्पताल में बनाया गया एक वीडियो भी विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि घटना को लेकर इन कांवरियों ने संबंधित थाने में कोई शिकायत नहीं दी है. बिहार व यूपी के घायल इन कांवरियों ने सदर अस्पताल में अपना-अपना प्राथमिक उपचार भी कराया है. समाचार लिखे जाने तक बिहार के समस्तीपुर के घायल दोनों कांवरिये के नाम-पता की जानकारी नहीं हो सकी है.

हाइलाइट्स

दो आरोपित किशोरों ने मोबाइल और बटुआ की चोरीघायल कांवरियों ने सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज भी कराया

वहीं बगल में पुलिस के जवान थे ड्यूटी पर मौजूद, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel