बिहटा. थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुर गांव के बधार में गुरुवार को एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई. हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर बिहटा थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की जेब से दो मोबाइल फोन और कुछ नशे की गोली भी बरामद की गयी है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बधार में दुर्गंध आने पर कुछ लोग वहां पहुंचे, जहां झाड़ियों के बीच एक अधजला शव पड़ा था. मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच मानी जा रही है. युवक के शरीर पर ब्लू रंग की जींस है. उसके सिर व दोनों पैर कटे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल फोन और अन्य सुरागों के आधार पर शव की पहचान और घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है, वहीं स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
साली की हत्या के आरोपित फरार जीजा के घर पर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार
मसौढ़ी. धनरूआ पुलिस साली की हत्या के फरार आरोपित जीजा थाना के नसीरनाचक निवासी शत्रुघन प्रसाद उर्फ धर्मेन्द्र के घर पर धनरूआ पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया. गौरतलब है कि जहानाबाद के काको थाना स्थित पैगंबरपुर निवासी लाल बाबू यादव की पुत्री डिम्पल कुमारी अपने जीजा के द्वारा नगर के राधेश्याम मोहल्ले में किराये के मकान में रहती थी. 30 अप्रैल को डिम्पल की शादी बिहटा में होने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही डिम्पल की हत्या जीजा के किराये के मकान में गला दबाकर कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है