कन्हैली में 37 करोड़ की राशि से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के कन्हैली गांव के शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत रविवार को रामपुर से बेलसंदी, तामगंज से कन्हैली सहित चार लंबी सड़क का शिलान्यास सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक जयप्रकाश यादव ने किया. नरपतगंज के तामगंज से कन्हैली सहित रामपुर से बेलसंडी 17 नंबर रोड 18.5 किलोमीटर, हरिपुर एनएच से खाब्दह पासवान टोला , साह टोला से भवानीपुर मानिकपु 04 किमी, बथनाहा से सोनापुर साढ़े 07 किमी सड़क का शिलान्यास किया गया. मौके पर सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में 107 में सड़कों का कार्य शुरू होगा. जिसका टेंडर हो चुका है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार विकास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नये भारत का सपना गांव से होकर पूरा होगा. इसलिए गांव का भी चौतरफा विकास किया जा रहा है. वहीं विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि नरपतगंज में सड़कों का महाजाल बिछाया जा रहा है. सड़क के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा बिजली आदि के क्षेत्र में भी बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं. मौके पर पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा नेता अजय झा, संतोष सुराणा, धीरेंद्र यादव, विवेकानंद यादव, रोशन यादव रवि, सत्यनारायण यादव , शीतांशु शेखर उर्फ पिंटू ,अशोक प्रिंस, उमेश कामत, संतोष मंडल, पवन सिंह, राजेश उर्फ खन्नु यादव, प्रदीप कनोजिया, सुधीर भगत, दीपक यादव, योगेश मंडल,पवन यादव ,सुनील सिंह,कुलानंद कापरी , सुधीर मंडल ,ललन यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है