नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के खैरा वार्ड संख्या 15 से 15 माह के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर पीड़ित पिता ने नरपतगंज थाना प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. नरपतगंज थाना में दिये आवेदन में खैरा वार्ड संख्या 15 निवासी अरविंद पासवान पिता योगेंद्र पासवान ने बताया है कि शुक्रवार की शाम मेरे पिता योगेंद्र पासवान मेरे 15 माह के पुत्र किशन कुमार को लेकर चापाकल पर पानी ले रहे थे. इसी दौरान बच्चा चापाकल के पास ही था. अज्ञात लोगों ने उसे चुरा लिया. मामले में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है