14-प्रतिनिधि, फारबिसगंज आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आयोजित विशेष मेगा शिविर के पांचवें व अंतिम दिन शुक्रवार तक फारबिसगंज प्रखंड के 31 पंचायतों सहित फारबिसगंज व जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 15 हजार से अधिक पात्र लोग आयुष्मान कार्ड बना चुके हैं. अभियान के पांचवें व अंतिम दिन तक फारबिसगंज प्रखंड के 31 पंचायत में लगभग 12 हजार पात्र लाभुकों का व अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में 70 वर्ष से अधिक आयु के 37 पात्र लाभुकों का व सामान्य आयु के 285 लाभुकों का व नगर परिषद क्षेत्र फारबिसगंज में 70 वर्ष से अधिक आयु के 35 लाभुकों का व सामान्य आयु के लगभग 900 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. बीडीओ संजय कुमार, बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, बीपीआरओ शशि कुमार रंजन कुमार, नप इओ सूर्यानंद सिंह, अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार,अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार लगातार आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के किये लगाये गये शिविर का मोनेटरिंग करने में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है