23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 लाख 80 हजार पीस लॉटरी टिकट जब्त

पुलिस ने बस में की छापेमारी

7-प्रतिनिधि,फारबिसगंज फारबिसगंज पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश व गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के फारबिसगंज पटना बस स्टैंड के समीप पटना से किशनगंज की तरफ जा रहे एक यात्री बस में छापेमारी कर बस की डिक्की से लगभग 30 कार्टून प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद किया है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर महादेव कामत पुलिस बल के साथ लगभग साढ़े सात बजे पटना बस स्टैंड के समीप पटना से किशनगंज के तरफ जा रहे यात्री बस संख्या बीआर 06 पीडी 6267 शाही तिरुपति नामक यात्री बस में छापामारी कर बस का तलाशी लिया. बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारियों ने उक्त बस के डिक्की से 30 प्लास्टिक का सील पैक कार्टून में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट को बरामद किया. बताया जाता है कि पुलिस ने उक्त 30 कार्टून से 16 लाख 80 हजार पीस प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद किया है. छापामारी के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने उक्त बस के चालक व उप चालक से भी पूछताछ कर जानकारी ली कि उक्त प्रतिबंधित लॉटरी टिकट को पटना में किसने और किस मोबाइल नंबर से कॉल कर लोड कराया था. उक्त प्रतिबंधित लॉटरी टिकट को कहा उतरना था कहां किस व्यक्ति को डिलेवरी देने का बात कह कर बुक कराया गया था. इस प्रकार के कई जानकारी पुलिस ने बस के चालक व उप चालक से लिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामदगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel